बेमौसम बरसात ने सब्जी फसलों को पहुंचाया नुकसान

बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद बुधवार सुबह पूरे दिन रूक-रूककर बरसात होती रही। बेमौसम बरसात का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 19 May 2021 11:41 PM
share Share

बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद

बुधवार सुबह पूरे दिन रूक-रूककर बरसात होती रही। बेमौसम बरसात का फसलों पर मिलाजुला असर पड़ा है। बरसात से एक ओर जहां गन्ना फसल को फायदा पहुंचा है, वहीं आम व सब्जी की फसल को काफी नुकसान हुआ है। बारिश से निचले स्थानों पर जलभराव हो गया। जल निकासी की सुविधा न होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियां उठानी पड़ी।

मंगलवार रात छिटपुट बरसात होने के बाद आसमान साफ हो गया। बुधवार सुबह पुन: आसमान में बादल छा गए। सुबह करीब नौ बजे बरसात शुरू हुई, जो पूरे दिन रुक-रुककर होती रही। बरसात से सूख रही गन्ना फसल को लाभ मिला है। वहीं आम व सब्जी के किसानों के लिए बरसात चिंता का विषय बन गया है। बारिश से सब्जी व आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। बारिश के साथ हवा चलने से बागों में आम टूटकर गिर गए। किसान गिरे हुए आमों को औने-पौने दामों में बेचकर नुकसान की भरपाई करने की कोशिश कर रहे हैं। विशुनीपुर निवासी रामसूरत ने बताया कि आम के टिकोरे बाग में टूटकर गिर गए। जिससे आम की बागवानी करने वाले किसानों को काफी नुकसान हुआ है। सरदारगढ़ निवासी रामजियावन ने बताया कि निचले स्थानों पर जलभराव होने से आवागमन प्रभावित हुआ है। लोगों को कीचड़ व जलभराव से होकर गुजरना पड़ा। हरिहरगंज निवासी राजीव कुमार गुप्ता, लक्ष्मण प्रसाद व गुलजारी लाला शुक्ल ने बताया कि बाजार की सड़क काफी नीचे है। हल्की सी बरसात में सड़क पर जलभराव हो जाता है। जल निकासी की कोई सुविधा न होने के कारण गंदा पानी लोगों के दुकान व घरों तक भर जाता है। जिससे व्यापारियों व बाजार वासियों को तमाम दिक्कतें झेलनी पड़ती है। किसान रामखेलावन, प्रभुनाथ व मालिकराम ने बताया कि गन्ना किसानों को बरसात से फायदा हुआ। नगर निवासी सिद्धार्थ पांडेय, अतुल तिवारी व विकास दीप ने बताया कि बरसात से नगर में कई स्थानों पर जलभराव हो गया, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। उन्होंने बताया कि नगर पालिका कर्मियों की ओर से नाले की सफाई करने पर शहर का पानी निकल सका।

बाक्स-

निचले स्थलों पर हुआ भारी जलभराव

मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न कस्बों व बाजारों के निचले स्थानों पर जल निकासी की सुविधा न होने से हल्की सी बरसात में जलभराव हो जाता है। जलभराव होने से लोगों को आवागमन में असुविधा होती है। हरिहरगंज बाजार निवासी मुकेश, प्रदीप व संजय ने बताया कि बाजार में बनी सड़क काफी नीचे हैं। जिससे वर्षाकाल में सड़क तालाब का रूप धारण कर लेती है। जलनिकासी की सुविधा न होने के कारण पानी लोगों के घरों व दुकानों के सामने भरा रहता है। बुधवार सुबह शुरू हुई बारिश से नगर के पहलवारा, तुलसीपार्क व पूरबटोला, खलवा व टेढ़ीबाजार आदि कई रिहायसी इलाकों में भारी जलभराव हो गया। नगर वासियों का कहना है कि लंबे समय से नगर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण इस समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। यही नहीं बरसात का गंदा पानी कई लोगों के घरों में पहुंच गया। लोगों ने नगर पालिका से जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।

बाक्स-

वर्षा से गन्ना फसल को हुआ लाभ

बेमौसम हुई बरसात से जिले के असिंचित क्षेत्रों के किसानों को लाभ पहुंचा है। जिले में हर्रैया सतघरवा, पचपेड़वा व गैंसड़ी तथा तुलसीपुर तहसील के अधिकांश क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा नहीं है। यहां के किसानों की खेती भगवान भरोसे होती है। किसानों के मुताबिक गन्ने की फसल की गुड़ाई के बाद सिंचाई करने की आवश्यकता थी। किसान गन्ने की फसल की सिंचाई करने के जुगाड़ में लगे थे। जिन किसानों के पास सिंचाई के साधन थे, उन्होंने किसी तरह से इंतजाम करके फसल की सिंचाई कर दी थी। वहीं असिंचित क्षेत्रों के किसान भगवान भरोसे बैठे थे। जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार बताते हैं कि बरसात का मिलाजुला असर रहा है। गन्ने की फसल को काफी फायदा पहुंचा है। बरसात से खेतों में नमी आ गई है। जो किसान ढैंचा व सब्जी की बुवाई करना चाहते हैं। बरसात होने के कारण खेतों में पर्याप्त नमी आ गई हैं। वे बुवाई कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें