कचरे से बजबजा रहीं नालियां, स्वास्थ्य पर गहराया संकट
Balrampur News - तुलसीपुर के जरवा रोड पर बनी नालियां गंदगी और कूड़े का अड्डा बन गई हैं। खुली नालियों से मच्छरों और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों ने नगर पंचायत प्रशासन से नियमित सफाई और नालियों पर...

तुलसीपुर, संवाददाता। तुलसीपुर के जरवा रोड पर पिछले वर्ष बनाई गई नालियां गंदगी और कूड़े का अड्डा बन चुकी हैं। इन नालियों में पानी बहने के बजाय कचरा भरा हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। खुली नालियां न केवल गंदगी और दुर्गंध का कारण बन रही हैं, बल्कि मच्छरों और अन्य बीमारियों के पनपने का भी खतरा बढ़ा रही हैं। लोगों का कहना है कि नालियां बनाते समय उन पर ढक्कन नहीं लगाया गया था, जिससे यह समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती गई। हालांकि, कुछ स्थानों पर गृहस्वामियों और प्रतिष्ठान मालिकों ने व्यक्तिगत प्रयास से नालियों पर ढक्कन रखवा दिए हैं, लेकिन अन्य जगहों पर नालियां अब भी खुली हुई हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस गंदगी के कारण डेंगू, मलेरिया और त्वचा संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। साथ ही बदबू और गंदगी के चलते इस रास्ते से जाने वाले राहगीरों को भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत प्रशासन से स्थानीय लोगों ने नालियों की नियमित सफाई कराने के साथ इन पर ढक्कन लगवने की मांग ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।