औपचारिकता बनकर रह गई अतिक्रमण हटाने अभियान
तुलसीपुर नगर में अतिक्रमण हटाने का अभियान केवल औपचारिकता बनकर रह गया है। 22 अगस्त को फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया था, लेकिन एक महीने बाद भी अधिकांश मार्गों पर अतिक्रमण जारी है। व्यापार...
तुलसीपुर, संवाददाता। तुलसीपुर नगर में अतिक्रमण हटाने का अभियान औपचारिकता मात्र बनकर रह गया है। 22 अगस्त को नगर पंचायत प्रशासन ने फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने का अभियान थाना मोड़ से नई बाजार चौक तक चलाकर औपचारिकता पूरी कर ली थी। इसके एक माह बीत जाने के बाद भी नगर के लगभग सभी मार्गों के फुटपाथ अतिक्रमण की चपेट में हैं। बलरामपुर चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर प्राइवेट बस एसोसिएशन ने सड़क पर अघोषित बस अड्डा बना रखा है। इसके चारों ओर ई-रिक्शा और बसों के खड़ी रहने से यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है। तत्कालीन अधिशासी अधिकारी डॉसंपूर्णानंद तिवारी ने इस अघोषित बस अड्डे को हटाकर सर्विस लेन में स्थानांतरित कर दिया था। बस वहां खड़ी होने से हाईवे पर जाम भी नहीं लगता था। इसके अलावा पुरवा चौराहे से इटवा चौराहे तक दोनों तरफ की पटरियों पर दुकानें सजी हैं। बैरागी पुरवा रोड के किनारे एवं नगर पंचायत कार्यालय से थाना रोड तक मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग की जाती है। लाल चौराहे से विधायक गली तक फुटपाथ पर दुकानदार अवैध कब्जा कर वाहनों की मरम्मत कर रहे हैं। व्यापार मंडल ने अभियान को लेकर नगर पंचायत प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। महामंत्री रूप चंद्रगुप्त ने डीएम को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि जब भी अभियान चलाया जाता है तो केवल थाना मोड़ से नई बाजार चौक तक ही अतिक्रमण हटाया जाता है। जबकि नगर के प्रमुख मार्गों पर लोगों ने फुटपाथ पर पूर्णतया कब्जा कर उसे राहगीरों तक के लिए नहीं छोड़ा है। इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे ने बताया कि जल्दी ही अभियान चलाकर नगर को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।