सपाइयों ने कैंडल मार्च निकाल किया प्रदर्शन
Balrampur News - पहलगांव में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए सपाइयों ने मौन जुलूस निकाला। उन्होंने वीर विनय चौराहा तक कैंडल मार्च किया और अमर शहीद वीर विनय कायस्था स्थल पर मोमबत्तियां...

पहलगांव में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को मौन जुलूस निकालकर सपाइयों ने श्रद्धांजलि दी। सपाइयों ने रिश्ता दरबार से वीर विनय चौराहा तक कैंडल मार्च निकाला। अमर शहीद वीर विनय कायस्था स्थल पर मोमबत्ती जलाकर सभी ने मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। सपा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव व जिला उपाध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि पहलगाम की घटना क्षमा योग्य नहीं है। आतंकियों को कठोरतम सजा दी जानी चाहिए। आतंकियों की कायरता पूर्ण घटना की जितना भी निन्दा की जाए कम है। इस मौके पर सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष मनीष सोनकर, साधू पासवान, विजय मौर्या, मोनू सिंह, आरके गुप्ता, विशाल श्रीवास्तव, शिव जगत, विनय वर्मा, दलजीत, गया प्रसाद तिवारी, वन्दना पाण्डेय, शिव कुमार वर्मा, रामस्वरे और विनोद सहित तमाम लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।