धूम्रपान व तंबाकू है कैंसर का कारक
Balrampur News - बलरामपुर में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक योग चिकित्सा स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन हुआ। विधायक कैलाश नाथ शुक्ल और अपर सीएमओ डॉ संतोष कुमार ने लोगों को तंबाकू के नुकसान के प्रति जागरूक...
बलरामपुर संवाददाता। तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत योग चिकित्सा स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को स्टाानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। जिसका शुभारंभ तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल व एनसीडी के नोडल तथा अपर सीएमओ डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने किया। स्टेडियम में आए लोगों को धूम्रपान व तंबाकू उत्पादों से होने वाले नुकसान के प्रति आगाह किया गया। साथ ही लोगों को तंबाकू का सेवन न करने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि तम्बाकू कैंसर का कारक होता है। इसलिए इसका सेवन नहीं करना चाहिए। सरकार भी धूम्रपान एवं तंबाकू उत्पादों से होने वाले नुकसान के प्रति तमाम योजनाएं चला रही हैं। अपर सीएमओ डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। युवा पीढ़ी में धूम्रपान का चलन बड़ा है। ऐसे में ये नहीं भूलना चाहिए कि तंबाकू कैंसर का कारक है। उन्होंने लोगों को धूम्रपान न करने के सलाह दी। साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरुक करने के लिए शपथ दिलाई। योग प्रशिक्षण डॉ अमर जीत ने धूम्रपान छोड़ने के लिए योग प्राणायाम के लिए पूरक उपचार के रूप में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि योग एम प्राणायाम से हम असाध्य रोगों से छुटकारा पा सकते हैं। इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी दिनेश कुमार, ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी, नासिर खान, दिलीप कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।