Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsThunderstorm and water fall dozens of village electricity supply disrupted

आंधी-पानी में पोल गिरे, दर्जनों गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित

Balrampur News - तुलसीपुर। हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत हर्रैया फीडर के दर्जनों सीमेंट के खंभे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSun, 23 May 2021 03:03 AM
share Share
Follow Us on

तुलसीपुर। हिन्दुस्तान संवाद

स्थानीय विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत हर्रैया फीडर के दर्जनों सीमेंट के खंभे पिछले दिनों आई आंधी-पानी के कारण जमीन पर गिर गए थे। बहुत से खंभे टूट भी गए हैं, जिससे करीब 40 गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने को विवश हैं। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद शनिवार को विद्युत कर्मी गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए जी-जान से लग गए। कर्मियों ने बताया कि कहीं-कहीं पर पोल दो खंडों में टूट गया हैं, वहां पर विद्युत आपूर्ति बहाल करा पाना संभव नहीं है।

विद्युत कर्मियों ने बताया कि जिस गांव में विद्युत पोल टूटे नहीं हैं, वहां पर विद्युत सप्लाई जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। जहां पर विद्युत पोल टूट गए हैं वहां समस्या हो सकती है। कर्मियों ने कहा कि अगर जेई विद्युत पोल उपलब्ध करा दें, तो जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। बताया कि जब उच्चाधिकारी ध्यान देंगे तभी सभी गांव की विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित हो पाएगी। इस संबंध में एसडीओ विमलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि आंधी-पानी से टूटे खंभों की गिनती कराकर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। शीघ्र ही सभी गांवों की विद्युत सप्लाई शुरू करा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें