दीक्षांत समारोह में अजय मिश्रा व संध्या को मिला पीएचडी अवार्ड

बलरामपुर, संवाददाता। एमएलके पीजी कॉलेज में शिक्षाशास्त्र विषय से पीएचडी करने

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 2 Oct 2024 06:01 PM
share Share

बलरामपुर, संवाददाता। एमएलके पीजी कॉलेज में शिक्षाशास्त्र विषय से पीएचडी करने वाली जागृति विश्वकर्मा, अजय मिश्र व संध्या मिश्रा को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। पीएचडी की डिग्री मिलने पर परिजनों व महाविद्यालय के शिक्षकों ने बधाई दी है।

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आयोजित 8वें दीक्षान्त समारोह में तीनों पीएचडी धारक को डिग्री प्रदान की गई। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय निर्माण के बाद यह पहला अवसर है जब कला संकाय के शिक्षाशास्त्र विषय में पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है। शोध निर्देशक व शिक्षाशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रो. डॉ दिनेश कुमार मौर्य ने बताया कि जागृति विश्वकर्मा ने सरकारी तथा गैर सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा, प्रभावशीलता तथा कार्य संतुष्टि का तुलनात्मक अध्ययन आदि विषय पर अपना शोध कार्य किया है। तीनों शोधकर्ताओं को पीएचडी उपाधि मिलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जेपी पाण्डेय, प्रो. पीके सिंह, मुख्य नियंता प्रो. राघवेंद्र सिंह सहित शिक्षाशास्त्र विभाग के सभी अध्यापकों ने हर्ष जताते हुए बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें