अनुशासन एवं राष्ट्र प्रेम का प्रतीक है स्काउट गाइड: राकेश प्रताप
Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। एमपीपी इंटर कॉलेज में भारत स्काउट एवं गाइड
बलरामपुर, संवाददाता। एमपीपी इंटर कॉलेज में भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वाधान में बुधवार को पांच दिवसीय तृतीय सोपान जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कैडेटों ने बिना बर्तन भोजन एवं हस्तकला का प्रदर्शन किया।
जिला स्काउट एवं गाइड शिविर का आयोजन जिला संगठन आयुक्त सिराजुल हक एवं उमा शंकर सिंह की निगरानी में आयोजित किया गया। शिविर में कैडेटों ने स्काउट गाइड के नियम, ध्वज सलामी, ध्वज गीत सहित अन्य प्रशिक्षण दिए गए। कैंप में बिना बर्तन के भोजन बनाया गया। इनमें मुख्य रूप से लिट्टी चोखा, भुना हुआ मसालेदार लैया चूरा आदि बनाया गया। इसी क्रम में हस्तशिल्प प्रदर्शन में कैडेट ने वंदन द्वार, गुलदस्ता, रंगोली, वॉल पेंटिंग के साथ छात्रों ने विभिन्न हस्तकला का प्रदर्शन किया। शिविर में कुबेरमती पांडेय मेमोरियल इंटर कॉलेज, एमडीके बालिका इंटर कॉलेज, एमपीपी इंटर कॉलेज सहित अन्य स्कूलों के भारत स्काउट एवं गाइड कैडेट शामिल हुए। प्रधानाचार्य राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि इस कैंप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य पुरस्कार के लिए कैडेटों को निपुण करना है। उन्होंने सभी कैडेट को राज्य पुरस्कार के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि स्काउट गाइड अनुशासन एवं राष्ट्र के प्रगति का प्रतीक है। इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त उमाशंकर सिंह, सिराजुल, नीलम भारती, मोहम्मद अली, अजीत, बजरंगी यादव आदि स्काउट गाइड शिक्षक शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।