Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsThe condition of three Kasturba residential schools is in trouble

तीन कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों का हाल बेहाल

Balrampur News - बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद जिले में लाखों की लागत से निर्मित तीन कस्तूरबा हॉस्टल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSun, 9 May 2021 09:40 PM
share Share
Follow Us on

बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद

जिले में लाखों की लागत से निर्मित तीन कस्तूरबा हॉस्टल संचालित है। इन तीनों छात्रावासों को केजीबीवी में आठवीं तक तालीम हासिल कर चुकी छात्राओं को 9वीं से इंटरमीडिएट तक आवासीय छात्रावास सुविधा देने के लिए निर्मित किया गया है। तीन वर्षों से तैयार खड़े छात्रावासों का अभी तक केजीबीवी की छात्राओं को लाभ नहीं मिला है। जिसका मुख्य कारण कार्यदाई संस्था की ओर से विभाग को भवन का हस्तानांतरण न किया जाना है।

जिले में गरीब बेटियों के लिए केंद्र सरकार ने तीन तहसीलों में कस्तूरबा हॉस्टल का संचालन कर रखा है। यह हॉस्टल रेहरा बाजार के केजीबीवी विद्यालय के बगल, तुलसीपुर तहसील के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के परिसर एवं पचपेड़वा विकासखंड के केजीबीवी बरगदवा सैफ कैंपस में तीन वर्षों से तैयार खड़ा है। विभागीय सूत्रों की माने तो यह तीनों हॉस्टल जिले में संचालित 11 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत आठवीं उत्तीर्ण छात्राओं को 9वीं से इंटरमीडिएट तक शिक्षा ग्रहण करने के लिए बनाया गया है। तीन साल बीतने के बाद भी अभी तक किसी भी कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा नहीं मिली है। विभागीय सूत्रों की मानें तो बीते साल तीनों हॉस्टल को बेसिक शिक्षा विभाग ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से लिया है, लेकिन भवन हस्तानांतरण की प्रक्रिया अभी भी चल रही है।

बॉक्स-

सामानों की नहीं हुई आपूर्ति

जिले में तुलसीपुर, रेहरा बाजार एवं पचपेड़वा में स्थापित हॉस्टल में अलमारी, तख्त व गैस सिलेंडर आदि की आपूर्ति शुरू हुई है। बेसिक शिक्षा विभाग से सामानों की आपूर्ति की जा रही है। विभागीय सूत्रों की माने तो महामारी के बाद जब भी नवीन सत्र शुरू होगा, उसी दौरान कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को हॉस्टल का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

कोट-

जिले में निर्मित तीनों कस्तूरबा हॉस्टल में नवीन सत्र से कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत बेटियों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। विभाग में हॉस्टल उपलब्ध कराने के लिए प्रक्रिया जारी कर रखी है।

डा. रामचंद्र, बीएसए बलरामपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें