दीपावली बोनस व डीए भुगतान न होने से शिक्षकों में असंतोष
Balrampur News - बलरामपुर में शिक्षकों को दीपावली बोनस और जुलाई से सितंबर तक के डीए का अवशेष भुगतान नहीं मिला है, जिससे असंतोष फैल गया है। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से भुगतान की मांग की है।...
बलरामपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को दीपावली बोनस व जुलाई से सितंबर तक के डीए का अवशेष भुगतान नहीं किया है। इससे शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) जिलाध्यक्ष देवकुमार मिश्र ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी को पत्र भेजकर भुगतान कराने की मांग की है। भेजे गए पत्र में जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में कार्यरत शिक्षकों को दीपावली बोनस जुलाई, अगस्त व सितंबर के डीए का अवशेष भुगतान नहीं किया जा रहा है। प्रदेश के अधिकांश जनपदों में भुगतान किया जा चुका है या प्रक्रिया गतिमान है। इससे पूर्व जनवरी व फरवरी के डीए का भुगतान आठ माह बाद अक्टूबर में किया गया था। इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसलिए शासन की मंशा के अनुरूप भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।