Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरTeachers and students will be connected with mission inspiration

शिक्षकों व छात्रों को मिशन प्रेरणा से जोड़ा जाएगा

बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद परिषदीय विद्यालयों के साथ-साथ निजी स्कूलों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरMon, 3 May 2021 11:50 PM
share Share

बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद

परिषदीय विद्यालयों के साथ-साथ निजी स्कूलों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को मिशन प्रेरणा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए मिशन प्रेरणा निदेशक विजय किरण आनंद ने मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी तथा डायट प्रचार्य को निर्देश दिया है।

जिले में कोरोना महामारी को देखते हुए घर बैठे बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शासन कटिबद्ध है। दीक्षा प्रणाली पर अद्भुत शैक्षणिक सामग्री का लाभ मिशन प्रेरणा, यूट्यूब चैनल एवं प्रेरणा वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसका लाभ घर बैठे सरकारी एवं परिषदीय बच्चों को मिल रहा है। दीक्षा एप के माध्यम से बच्चों की दक्षताओं में सर्वाधिक वृद्धि की जा सकती है। किसी भी अध्याय का क्यूआर कोड स्कैन करने पर मोबाइल पर ही सारे टॉपिक सामने आ जाएंगे और उससे पढ़ाई में आसानी मिलेगी। इसमें चार हजार से अधिक पुस्तकें वीडियो के माध्यम से अपलोड की गई हैं, जो ऑनलाइन शिक्षण कार्य में बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। 80 से ज्यादा टीचर्स कोर्स उपलब्ध हैं। बीएसए डा. रामचंद्र ने कहाकि मिशन प्रेरणा निदेशक के निर्देश पर परिषदीय स्कूलों की भांति निजी स्कूलों के शिक्षक व विद्यार्थियों को दीक्षा प्रणाली से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत विभाग का पूरा प्रयास होगा कि सरकार की मंशानुरूप सभी सरकारी, गैर सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूलों के बच्चों को दीक्षा प्रणाली के माध्यम से विषयवार शिक्षा आसानी से उपलब्ध कराई जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें