Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsTaekwondo Self-Defense Training Camp at PM Shri Jawahar Navodaya Vidyalaya Balrampur

ताइक्वांडो प्रशिक्षण में आराध्या व सुहाना रहीं अव्वल

Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर में 7 फरवरी

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरMon, 10 March 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
ताइक्वांडो प्रशिक्षण में आराध्या व सुहाना रहीं अव्वल

बलरामपुर, संवाददाता। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर में 7 फरवरी से 7 मार्च 2025 तक ताइक्वांडो का आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें 110 छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। 42 छात्राओं ने सफेद बेल्ट से टेस्ट पास कर पीला बेल्ट प्राप्त किया। पीला बेल्ट टेस्ट में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर कक्षा 8 की आराध्या सिंह कलहंस ने प्रथम एवं इसी कक्षा की सुहाना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर कुमारी रजनी रही। बाकी अन्य सभी 39 छात्राओं ने एलो बेल्ट प्राप्त किया। विद्यालय प्राचार्य गीता मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संगठन की ओर से संदीप कुमार चौहान ने टेस्ट लिया। जिसमें सभी बच्चों को उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। सभी 42 बच्चों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वचन देकर प्रशिक्षक महक मौर्य एवं परीक्षक संदीप कुमार चौहान के कार्यों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। जिनके प्रयास से बच्चों ने यह सफलता अर्जित की। इसके साथ उन अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया। इस मौके पर व्यायाम शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह, शिक्षिका सरोज रानी तिवारी व सुमन सिंह का विशेष योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।