Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsSuspicious Hanging of Middle-Aged Man Found in Belhasa Village

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ डाल से लटकता मिला अधेड़ का शव

Balrampur News - ग्राम बेलहसा के बाहर आम पेड़ से 45 वर्षीय घनश्याम कश्यप का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। उसके गले में रस्सी बंधी थी। परिजनों ने उसकी तलाश की और पुलिस को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरMon, 13 Jan 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on

गैसड़ी, संवाददाता। थाना गौरा चौराहा के ग्राम बेलहसा के बाहर आम पेड़ की डाल से संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव लटकता मिला। बताया जाता है कि अधेड़ के गले में रस्सी बंधी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बेलहसा गांव निवासी 45 वर्षीय घनश्याम कश्यप पुत्र राम सुंदर रविवार को बांद्रा टर्मिनस ट्रेन से बढ़नी तक यात्रा कर देर शाम अपने घर पहुंचा था। सोमवार भोर करीब चार बजे वह परिजनों को शौच के लिए जाना बताकर घर से बाहर गया था। काफी समय बीत जाने के बाद उसके वापस न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। सुबह लगभग सात बजे पता चला कि गांव के पूरब आम की डाल में बंधी रस्सी से घनश्याम का शव लटक रहा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना गौरा चौराहा पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया। उन्होंने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई। शव की तलाशी लेने पर उसकी जेब से ट्रेन टिकट बरामद हुआ है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें