पूर्व सांसद की रिहाई पर समर्थकों में जश्न
बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के आरोप में जेल में...
बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद
पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के आरोप में जेल में बंद पूर्व सांसद रिवान जहीर की रिहाई होने पर उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है। जेल से रिहा होने के बाद तुलसीपुर पहुंचने पर पूर्व सांसद का जबरदस्त स्वागत किया गया। लोगों ने कहा कि न्याय की जीत हुई है।
पूर्व सांसद रिजवान जहीर तुलसीपुर के बेलीकला पोलिंग बूथ पर हुई हिंसा व आगजनी के आरोप में जेल में बंद थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने उनके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की थी। बताया जाता है कि इस दौरान एनएसए की कार्रवाई न पूरी होने के कारण पूर्व सांसद को इसका लाभ मिला और उन्हें जमानत मिल गई। इस मामले में जिले की पुलिस फिसड्डी साबित हो गई। फिलहाल पूर्व सांसद रिजवान जहीर के बाहर आने पर उनके समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। रिहा होने के बाद पूर्व सांसद का स्वागत करने वालों में बसपा जिलाध्यक्ष लालचंद, रमीज नेमत, जेबा रिजवान, सुहेल अहमद, मुर्खीद अहमद चांद व गुलाम नबी सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।