Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरStudents Visit India-Nepal Border in Educational Program by Armed Border Force

छात्रों ने किया भारत-नेपाल सीमा का भ्रमण

नवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के तहत कोयलाबास सीमा चौकी में आईएसजी कॉन्वेंट एकेडमी के छात्रों और शिक्षकों ने सीमा दर्शन कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्हें सीमा सुरक्षा, अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्तंभों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSun, 17 Nov 2024 05:59 PM
share Share

जरवा, संवाददाता। नवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के सीमा चौकी कोयलाबास में रविवार को आईएसजी कॉन्वेंट एकेडमी के छात्रों एवं अध्यापकों ने सीमा दर्शन कार्यक्रम के तहत भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा का दौरा किया। सीमा चौकी कोयलाबास के प्रभारी निरीक्षक अनंता मैक ने छात्रों एवं शिक्षकों का स्वागत किया। उन्होंने छात्रों को सशस्त्र सीमा बल की दैनिक कार्य प्रणाली, सीमा सुरक्षा की व्यवस्था एवं सीमा पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्तंभों की भूमिका और उनकी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई।

सीमा दर्शन कार्यक्रम के तहत छात्रों को यह संदेश दिया गया कि शिक्षा के साथ-साथ देश की सीमाओं और उनकी सुरक्षा से संबंधित जानकारी होना भी आवश्यक है। यह कार्यक्रम छात्रों के अंदर देशभक्ति की भावना विकसित करने और उन्हें देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित करने का एक प्रयास है। छात्रों ने सशस्त्र सीमा बल के कार्यों और चुनौतियों को करीब से देखते हुए उनके साहस एवं कार्यों की सराहना की। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक अनोखा और प्रेरणादायक अनुभव साबित हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें