Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsStudents Struggle for Access to Government Polytechnic Due to Poor Road Conditions

राजकीय पालीटेक्निक जाने वाले मार्ग का नहीं हुआ पक्कीकरण

Balrampur News - श्रीदत्तगंज, संवाददाता। छत्रपति शाहूजी महाराज राजकीय पालीटेक्निक महुवा धनी तक जाने के

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 1 Jan 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on

श्रीदत्तगंज, संवाददाता। छत्रपति शाहूजी महाराज राजकीय पालीटेक्निक महुवा धनी तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है। राप्ती नदी के दक्षिण ओर निर्मित विद्यालय जाने के लिए उतरौला से कोई सरकारी साधन नहीं है। उतरौला से छह किमी दूर विद्यालय होने पर इस मार्ग पर इक्का-दुक्का ई-रिक्शा ही चलते हैं।

महुवा धनी ग्राम पंचायत के क्षेत्र में होने पर ग्राम पंचायत अथवा किसी विभाग ने इस विद्यालय तक पक्की सड़क का निर्माण आज तक नहीं कराया। बरसात के समय इस विद्यालय के कच्चे मार्ग पर पानी भर जाता है, जिस करण आवागमन बाधित हो जाता है। सबसे अधिक समस्या राप्ती नदी से आने वाली बाढ़ से होती है। जहां बाढ़ के समय ग्रामीणों का गांव से निकलना तक दूभर हो जाता है और ग्रामीणों को नाव का सहारा लेना पड़ता है। छात्र राम कृपाल बताते हैं कि गांव से विद्यालय तक कच्चे रास्ते से होकर आना-जाना पड़ता है। पक्का रास्ता न होने से लगभग एक किमी पैदल यात्रा करनी पड़ती है। छात्र शुभम मौर्य बताते हैं कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में विद्यालय होने पर बाढ़ आने का खतरा बना रहेगा। छात्र रजत वर्मा बताते हैं कि छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने में काफी परेशानी होगी। यहां पढ़ाई करने के लिए विद्यालय से बाहर कमरा लेकर रहना पड़ेगा। समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोगों के साथ छात्रों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने राजकीय पालीटेक्निक महुवा धनी तक जाने वाले मार्ग को पक्कीकरण कराने की मांग की है। एसडीएम अभय कुमार ने बताया कि मार्ग पक्कीकरण सम्बन्धी पत्र कार्यदायी संस्था को भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें