इंटीग्रल यूनिवर्सिटी टीम करेगी परिषदीय विद्यालयों का सोशल ऑडिट
Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा कार्यालय में सोमवार को इंटीग्रल विश्वविद्यालय लखनऊ की सोशल
बलरामपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा कार्यालय में सोमवार को इंटीग्रल विश्वविद्यालय लखनऊ की सोशल ऑडिट टीम की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के प्रत्येक शिक्षा क्षेत्र के 20-20 प्रतिशत स्कूलों का सोशल ऑडिट इंट्रीगल यूनिवर्सिटी टीम को जिम्मेदारी सौंप गई है।
बैठक की अध्यक्षता बेसिक शिक्षाधिकारी शुभम शुक्ल ने किया। बैठक में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के सोशल ऑडिट प्रोजेक्ट के नोडल ऑफिसर हेड प्रो. एचएम आरिफ, अरीना नाजनीन एवं समन्वयक डॉ वन्या श्रीवास्तव उपस्थित रहे। नोडल ऑफिसर में सोशल ऑडिट कार्यक्रम से संबंधित प्रक्रिया पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी दिया। इसके अलावा 10 ब्लॉक से खंड शिक्षाधिकारी एवं बेसिक शिक्षाधिकारी से सोशल ऑडिट के संबंध में विभिन्न बिंदुओं को साझा किया। टीम ने ब्लॉक संसाधन केंद्र एवं संबंधित स्कूल का भी ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजन की चर्चा की। बीएसए शुभम शुक्ला ने यूनिवर्सिटी से आए नोडल अधिकारी एवं कोऑर्डिनेटर को सोशल ऑडिट में सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिक्षा क्षेत्र में 20 फीसदी स्कूलों में होने वाले सोशल ऑडिट में टीम का सहयोग करें। इस अवसर पर जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता निरंकार पांडेय, डीसी प्रशिक्षण मोहित देव त्रिपाठी, डीसी एमडीएम फिरोज अहमद, डीसी निर्माण एनके सिंह सहित खंड शिक्षाधिकारी घनश्याम वर्मा, रमेश चंद्र मौर्य, रामचंद्र, विनय कुमार, शमशेर बहादुर, सियाराम, सुनीता देवी आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।