दुकानदार हो रहे ठगी के शिकार
स्थानीय नगर में दूसरे प्रांत से आई महिला व पुरुष जिनकी बोली- भाषा राजस्थान की प्रतीत होती है, वह लोग आए दिन किसी न किसी दुकानदार को आर्थिक चोट...
तुलसीपुर। हिन्दुस्तान संवाद
स्थानीय नगर में दूसरे प्रांत से आई महिला व पुरुष जिनकी बोली- भाषा राजस्थान की प्रतीत होती है, वह लोग आए दिन किसी न किसी दुकानदार को आर्थिक चोट पहुंचा रहे हैं। जिससे नगर के व्यापारी काफी परेशान हैं। व्यापारियों ने प्रशासन से दूसरे प्रांत से आई महिला व पुरुष पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
व्यापारी राजू कश्यप ने बताया कि रविवार को स्थानीय मिल चुंगी नाका स्थित उसके मेडिकल स्टोर पर अपाची बाइक से अज्ञात महिला व पुरुष दवा लेने के लिए आए। उनकी बोली-भाषा राजस्थानी प्रतीत हो रही थी। उन्होंने कुछ दवाइयां खरीदी और दवाइयों को बाइक की डिग्गी में रख लिया। इसके बाद दो हजार रुपए का नोट देकर दवा के पैसे काटने को कहा। श्री कश्यप ने बताया कि दवा का पैसा लेकर उन्हें 1890 रुपए वापस कर दिया। इसी बीच पुरुष ने कहा कि फुटकर पैसा देते हैं, दो हजार का नोट वापस कर दो। मेडिकल स्टोर संचालक ने उसका दो हजार का नोट वापस कर दिया। इसी बीच अज्ञात महिला और पुरुष ने मेडिकल स्टोर संचालक को तरह-तरह की बातों में उलझा दिया तथा भीड़ का फायदा उठाकर दवा के पैसे दिए बगैर बाइक से रफूचक्कर हो गए। जिसकी फोटो दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आ गई है। इसी तरह तीन दिन पूर्व नगर के हरसू प्रोविजन स्टोर पर भी ऐसी ही घटना घटी थी। इस संबंध में कस्बा इंचार्ज अयोध्या सिंह से जब वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि घटना संज्ञान में आई है। फुटेज को देखा गया है। जगह-जगह दबिश डाली जा रही है। ऐसे लोगों को जल्द ही पुलिस अपनी गिरफ्त में लेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।