स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा सबका दिल
Balrampur News - बलरामपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय-देवरिया श्रीदत्तगंज में शारदा संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। बच्चों ने विभिन्न प्रदेशों के लोक नृत्य प्रस्तुत किए। कक्षा 8 की छात्रा नेहा को राष्ट्रीय आय...

बलरामपुर, संवाददाता। उच्च प्राथमिक विद्यालय-देवरिया श्रीदत्तगंज में सोमवार को शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला व डायट प्राचार्य गोविंद यादव मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उतरौला तहसीलदार सत्य पाल प्रजापति, बीसीएम एचआर हेड मुकेश कुमार शुक्ल, खण्ड शिक्षाधिकारी रमेश चंद्र मौर्य व बीसीएम के धर्मवीर मौजूद थे।
वार्षिकोत्सव में विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रदेशों के लोक नृत्य प्रदर्शन प्रस्तुत किए। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियां दी। वार्षिकोत्सव में राष्ट्रीय आय परीक्षा में चयनित कक्षा 8 की छात्रा नेहा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बीएसए शुभम शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। शैक्षिक गतिविधियों के साथ साथ बच्चे अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ते हैं। अन्य अतिथियों ने भी बच्चों को आशीर्वचन देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव ने अथितियों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर एआरपी अशोक कुमार मिश्र, राजेश कुमार, लाल बहादुर, मदन चन्द, गुंजन श्रीवास्तव, आरती तिवारी, सुमन, ऋतु कनौजिया, शिवकुमार सोनी, गुरबचन आदि शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।