मेधा किसी की मोहताज नहीं होती: बृजभूषण
Balrampur News - बलरामपुर में शक्ति स्मारक संस्थान द्वारा मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मेधा...
बलरामपुर, संवाददाता। शक्ति स्मारक संस्थान दुलहिनपुर में शनिवार को मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के मेधावी छात्रों को पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि मेधा कभी किसी की मोहताज नहीं हो सकती। अगर आप काबिल हैं तो हर जगह सम्मान मिलेगा। मेधावियों के अवसर एवं विकास के द्वार व अवसर अक्सर खुले रहते हैं। उन्हें रोजगार की तलाश नहीं करनी पड़ती। प्रतिभावान बच्चों की तलाश खुद बड़ी-बड़ी कम्पनियां करती हैं। बृजभूषण ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए बच्चे लक्ष्य को तय करें। लक्ष्य प्राप्त करने के लिए शार्टकट अपनाने के बजाय कठिन परिश्रम करें। उन्होंने लगभग पांच हजार मेधावियों का सम्मान किया। उन्हें सफलता के कई मंत्र दिए। इस मौके पर सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर के कैलाश नाथ शुक्ल, पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, नपाप अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह, डीपी सिंह, भाजपा नेत्री अंजली मिश्रा, संस्थान के प्राचार्य डॉ अजय कुमार सिंह, मुख्य नियंता डॉ डीएस सिंह, आकाश मिश्र, प्रेम पूजन मिश्र, जितेन्द्र पाण्डेय सहित सभी ब्लाक प्रमुख व वरिष्ठ नेताओं के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।