Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsSecond Majlis Held at Dargah Hazrat Abbas in Amaya Deoria Village

इमाम हुसैन ने कर्बला में बचाया था दीन व आलमे इंसानियत

Balrampur News - उतरौला के ग्राम अमया देवरिया में दरगाह हजरत अब्बास पर पांच दिवसीय दूसरी मजलिस का आयोजन हुआ। मौलाना मोहम्मद हुसैन हुसैनी ने खिताब किया और कहा कि इमाम हुसैन ने कर्बला में इंसानियत को बचाया। अंत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSun, 1 Sep 2024 07:47 PM
share Share
Follow Us on

गैंड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। उतरौला के ग्राम अमया देवरिया में दरगाह हजरत अब्बास पर शनिवार रात पांच दिवसीय दूसरी मजलिस का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत इशरत हुसैन, अशफाक हुसैन व रईस मेंहदी ने किया। मुजफ्फर नगर से आए मौलाना मोहम्मद हुसैन हुसैनी ने मजलिस का खिताब किया। मजलिस की निजामत इमरान उतरौलवी ने किया।

साजिब रिज़वी, जीशान मेंहदी, मीसम उतरौलवी, सदाकत उतरौलवी, नूर इलाही, कामिल हाशमी आदि ने अपना कलाम पेश किया। मौलाना ने खिताब करते हुए कहा कि इमाम हुसैन ने कर्बला में दीन ही नहीं बल्कि पूरी आलमे इंसानियत को बचाया है। आज पूरी दुनिया में जो इंसानियत सलामत है वो इमाम हुसैन की वजह से ही है। इसी कारण आज अरबईन में केवल मुसलमान ही नही बल्कि हर कौम व हर फिरके का आदमी कर्बला पहुंच कर इमाम हुसैन की मकसद को दुनिया तक पहुंचा रहा है। अंत में मौलाना ने करबला के शहीदों का मसाएब बयान किया। जिससे मजलिस में बैठे सभी की आंखे नम हो गईं। इस अवसर पर मोजिद हुसैन, फहमीद रज़ा, अली सज्जाद, इजहरुल हसन, हसन मेंहदी, यावर हुसैन, जौन जाफरी, हसनैन, सईदुल साजदीन, मोनिस रिज़वी, अली जहीर हाशमी, मुस्तफा हैदर, हबीब हैदर, शबाब हैदर, अली, कायम मेंहदी, नौशाद मेंहदी, आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें