Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsSchool Bags Distributed to 2000 Students in Rehra Bazar under National Literacy Mission

दो हजार छात्रों को बांटे गए स्कूल बैग, खिले चेहरे

Balrampur News - सादुल्लाह नगर में राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के तहत रेहरा बाजार के परिषदीय विद्यालयों में सोमवार को लगभग दो हजार छात्रों को स्कूल बैग वितरित किए गए। भाजपा नेता रमेश चौहान ने बताया कि अब तक क्षेत्र के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरMon, 23 Dec 2024 09:27 PM
share Share
Follow Us on

सादुल्लाह नगर, संवाददाता। राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के तहत शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को स्कूल बैग वितरित किए गए। सोमवार को देवरिया इनायत, हसऊपुर, लक्ष्मणपुर व गुलरिहवा में लगभी दो हजार छात्रों को स्कूल बैग वितरित किया गया। स्कूल बैग पाकर परिषदीय स्कूलों के छात्रों के चेहरे खिल उठे।

भाजपा नेता रमेश चौहान ने बताया कि अब तक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में नौ हजार बैग वितरण किए जा चुके हैं, जो आगे भी चलता रहेगा। कहा कि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा अजय सिंह चौहान के सौजन्य से जरूरतमंद, गरीब व निर्धन बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में रमेश चौहान, अवधेश उपाध्याय, अखिलेश मिश्र, देवानंद तिवारी, नवनीत ओझा, शेष मणि तिवारी, बजरंगी उपाध्याय, राजमणि तिवारी, संदीप तिवारी, नारायण, रामचंद्र जायसवाल आदि मौजूद रहे। स्कूल बैग पाकर दिव्या तिवारी, आदर्श, नैतिक, शाहनवाज, सौम्या सहित दर्जनों छात्रों के चेहरे खिल उठे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें