Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsSaurabh Pandey Honored for Achieving Third Place in Divisional Talent Search Examination 2025

डीटीएससी में दो बार सफल हो कर सौरभ ने बढ़ाया जिले का मान

Balrampur News - हुआ सम्मान बलरामपुर, संवाददाता। जिला मुख्यालय के हरिहरगंज बाजार

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 11 Jan 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on

हुआ सम्मान बलरामपुर, संवाददाता।

जिला मुख्यालय के हरिहरगंज बाजार स्थित अभिनंदन स्मृति भवन में डिविजनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2025 में जिले में तीसरा स्थान पाने वाले जीसस मैरी स्कूल एंड कॉलेज के आठवीं के छात्र सौरभ पांडेय का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय बुद्धिजीवियों ने मेधावी छात्र को बधाई देते हुए फूल माला पहना कर स्वागत किया।

सम्मान कार्यक्रम में मेधावी के उत्कृष्ट शिक्षण कार्य एवं उसकी प्रतिभा की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्र की प्रथम गुरु माता नेशनल पब्लिक स्कूल की प्रबंधक डॉ पम्मी पांडेय ने फूल माला पहना कर सम्मान किया। कहा कि नर्सरी से ही यह छात्र होनहार एवं बहुमुखी प्रतिभा का धनी रहा है। पांचवी के बाद जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज में दाखिला लेकर वहां भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते रहे हैं। इस छात्र की प्रतिभा ने ही डीटीएससी परीक्षा में लगातार दो वर्षों से जिले में दूसरा एवं तीसरा स्थान हासिल कर मान बढ़ाया है। अधिवक्ता गौरव पांडेय, विशाल उपाध्याय, शिक्षक पुनीत कुमार यादव, विशाल कुमार पांडेय सहित तमाम स्थानीय बुद्धिजीवियों ने सौरभ पाण्डेय की उपलब्धि पर बधाई देते हुए निरंतर आगे बढते रहने के लिए प्रेरित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें