Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsSamajwadi Party Monthly Meeting in Balrampur Focuses on Strengthening Organization and Voter Registration

बूथ स्थल पर संगठन को मजबूत करने को लेकर की गई चर्चा

Balrampur News - बैठक बलरामपुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय लोहिया भवन में बुधवार को जिलाध्यक्ष मणिक

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 8 Jan 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on

बैठक बलरामपुर, संवाददाता।

समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय लोहिया भवन में बुधवार को जिलाध्यक्ष मणिक लाल कश्यप की अध्यक्षता में मासिक बैठक संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी विनोद श्रीवास्तव रहे। बैठक में पीडीए व बूथ स्थल पर संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई।

मासिक बैठक में मतदाता पुनरीक्षण अभियान संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने एवं 27 जनवरी से चलने वाले पीडीए पखवाड़ा में बाबा साहब के संविधान को बचाने को लेकर चर्चा की गई। वरिष्ठ सपा नेता हसीब खान का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत कर आपसी भेदभाव को दूर करते हुए सभी को एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है। इसके लिए आज से ही कार्यकर्ता जुट जाएं और संकल्प लेकर सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। जिलाध्यक्ष मणिक लाल कश्यप ने कहा की राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर मतदाता सूची के पूनरीक्षण कार्य में पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुट जाएं। अगली सरकार सपा की बने इसलिए पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर मतदाताओं का नाम बढ़ाने का काम करें। बैठक के दौरान जिला प्रभारी विनोद श्रीवास्तव, पूर्व विधायक मसूद खान, प्रदेश सचिव ओंकार नाथ पटेल, डॉ प्रेम यादव, महेंद्र अकेला, मो इकबाल जावेद, अयाज मुस्तफा, मनीष चंद सोनकर, रंगी लाल यादव, अब्दुल हसीब खां, वसीम खान, डॉ भानु त्रिपाठी, संजय तिवारी, सनी ठाकुर, हिना कौशल आदि ने विचार रखें। इस मौके पर श्याम दयाल यादव, रंगीलाल यादव, अलीम अहमद सिद्दीकी, अब्दुल करीम खान, मो इरशाद अहमद, नसीम अली, दिनेश प्रताप सिंह, ललित पासवान, राज कुमार यादव, अल्ताफ काजी सहित तमाम सपाई मौजूद रहें। बैठक का संचालन जिला महासचिव नरसिंह पाल यादव ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें