450 छात्रों ने लिया रूरल टैलेन्ट सर्च प्रतियोगी परीक्षा में भाग
सादुल्लाह नगर में तहरीम खान रूरल एजुकेशनल संस्था द्वारा आमिना कान्वेंट स्कूल में रूरल टैलेन्ट सर्च प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में 450 बच्चों ने भाग लिया। परीक्षा का उद्देश्य ग्रामीण...
सादुल्लाह नगर, संवाददाता। तहरीम खान रूरल एजुकेशनल संस्था की ओर से सादुल्लाह नगर स्थित आमिना कान्वेंट स्कूल में रविवार को रूरल टैलेन्ट सर्च प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में परिषदीय व निजी स्कूलों के 450 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
परीक्षा संयोजक एसखान ने बताया कि प्रतियोगिता के इस दौर में ग्रामीण प्रतिभाएं उचित समय पर सही मार्गदर्शन व आत्मविश्वास के अभाव में दब कर रह जाती हैं। ग्रामीण बच्चों में आत्मविश्वास व उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए रूरल टैलेंट सर्च परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन कराना ग्रामीण बच्चों को आगामी चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। परीक्षा नियंत्रक फसीउल्लाह ने बताया कि प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन के लिए परीक्षा परिणाम के अनुसार सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन में प्रबन्धक शब्बू रज़ा, फसीउल्लाह, अताउल्लाह, एसपी यादव, फैज़ अहमद, नमरा तौसीफ, शगुफ्ता, बुशरा, इमरान, शाह मोहम्मद, मोनीश, रूबी, अमित सिंह, जफर अहमद, वेद प्रकाश, खान मोहम्मद, सफीउद्दीन, ब्रिजेश कुमार, सलिहा, अर्पित श्रीवास्तव, श्रीराम साहू आदि का विशेष योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।