पुरवा मोहल्ले में सड़क की हालत खराब
तुलसीपुर। हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय ब्लाक के इटवा चौराहा के पास स्थित पुरवा...
तुलसीपुर। हिन्दुस्तान संवाद
स्थानीय ब्लाक के इटवा चौराहा के पास स्थित पुरवा मोहल्ले में सड़क का हाल बेहद खराब है। नाली निर्माण न होने के कारण लगातार सड़क पर जलभराव रहता है। वहीं, दूसरी तरफ जल निगम के बार-बार पाइप डालने से सड़क की खोदाई करने के कारण गढ्ढें हो गए हैं।
जेके हॉस्पिटल के बगल से निकलने वाली गली का खस्ता हालात बताते हुए कल्वे हसन, नियाज, बिंदुलाल, आशीष, हाशिम व गुड्डू आदि बताते हैं कि कई साल पहले इस सड़क का निर्माण ग्राम पंचायत निधि से करवाया गया था, लेकिन एक वर्ष पहले ही इस मोहल्ले का सीमा विस्तार किया गया था। कई बार नगर पंचायत अध्यक्ष से सड़क बनवाने की मांग मोहल्ला वासियों ने की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मोहल्लावासी बताते हैं कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि गड्ढों में गिरकर आए दिन लोग चोटिल हो जाते हैं। कई बार तो ई रिक्शा और मोटर साइकिलें पलट भी गई हैं। इन घटनाओं में अब तक दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। बावजूद इसके नगर पंचायत अध्यक्ष कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में अध्यक्ष प्रतिनिधि फिरोज पप्पू बताते हैं कि कोविड महामारी के कारण बजट की समस्या है। फिर भी राबिश और रोड़ी आदि गिरवाकर सड़क को जल्द से जल्द सही करवाया जाएगा और बजट आने पर सड़क व नाली का निर्माण कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।