एक माह से खराब हैं विधायक निधि से लगाई गई स्ट्रीट लाइटें
Balrampur News - ग्राम पंचायत पिपरा में विधायक डॉ एसपी यादव की निधि से लगवाई गई 35 स्ट्रीट लाइटें एक महीने से खराब हैं। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चौराहे पर चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं,...
गौरा चौराहा, संवाददाता। विधानसभा गैसड़ी के ग्राम पंचायत पिपरा में तत्कालीन विधायक डॉ एसपी यादव ने अपने निधि से पिपरा चौराहे पर लगभग 35 स्ट्रीट लाइटें लगवाई थी। लगभग एक माह से स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। जिसकी मरम्मत के लिए क्षेत्रवासियों ने कई बार जिम्मेदारों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीण फिरोज कृष्ण कुमार त्रिपाठी, गब्बर सिंह, फजल मोहम्मद, राजू, प्रेमलाल, लल्लन जायसवाल आदि ने बताया की कई बार ठेकेदार से शिकायत करने के बावजूद स्ट्रीट लाइटें सही नहीं हो सकीं। जिस कारण चौराहे पर चोरी की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। क्षेत्र वासियों ने जिलाधिकारी से सभी स्ट्रीट लाइटों को सही करवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।