निहत्थे हाथों हो रही आवासीय विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था
Balrampur News - विडंबना दो महिला होमगार्ड, 16 चौकीदार व 26 पीआरडी के सहारे 15 आवासीय स्कूलों
विडंबना दो महिला होमगार्ड, 16 चौकीदार व 26 पीआरडी के सहारे 15 आवासीय स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था
सीसीटीवी कैमरे से लैस हैं प्रत्येक विद्यालय, अधिकारियों के मोबाइल से होती है सीधी निगरानी
बलरामपुर। अविनाश पाण्डेय
जिले में संचालित आवासीय स्कूलों के संसाधन एवं सुविधाओं पर भले ही करोड़ों रुपए खर्च कर रहा हो, लेकिन आवासीय स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था निहत्थे हाथों पर निर्भर है। जिले में 11 आवासीय केजीबीवी, तीन जय प्रकाश सर्वोदय नारायण आवासीय इंटर कॉलेज, एक नवोदय आवासीय विद्यालय संचालित है। इन सभी स्कूलों में सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक कॉलेज में दो-दो पीआरडी जवान तैनात हैं। इसके अलावा यहां पर चौकीदार की भी तैनाती है। प्रत्येक विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जो अधिकारियों के मोबाइल से सीधे जुड़े हुए हैं। जिन पर अधिकारी सीधी निगरानी रख रहे हैं। स्कूलों में तैनात पीआरडी जवान छात्र-छात्राओं की सुरक्षा निहत्थे हाथों कर रहे हैं। जिले में आवासीय स्कूलों के सुरक्षा व्यवस्था में दो महिला होमगार्ड, 26 पीआरडी एवं 16 चौकीदारों की तैनाती है।
बेसिक शिक्षा विभाग से जिले में 11 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं। यह सभी विद्यालय प्रत्येक विकासखंड में चल रहे हैं। प्रत्येक विद्यालय में 100 छात्राएं कक्षा छह से आठवीं तक पढ़ाई कर रही हैं। इनमें दो स्कूलों का उच्चीकरण होने से नौवी से इंटरमीडिएट तक हॉस्टल संचालित हैं। इनमें मुख्य रूप से केजीबीवी तुलसीपुर व केजीबीवी बरगदवा सैफ पचपेड़वा शामिल है। इन दोनों विद्यालय में कक्षा छह से आठ तक की बेटियों के लिए हॉस्टल एवं आवासीय शिक्षा की सुविधा है। साथ ही नौवी से इंटरमीडिएट तक सिर्फ हॉस्टल की सुविधा है। जबकि विभागीय स्कूलों के निर्देश पर अन्यत्र स्कूलों में पढ़ाई होती है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का संचालन विकासखंड हर्रैया सतघरवा, तुलसीपुर, पचपेड़वा जंगली गांव, पचपेड़वा बरगदवा सैफ, गैसड़ी नचौरा, गैंड़ास बुजुर्ग, श्रीदत्तगंज, उतरौला, रेहरा बाजार, बलरामपुर नगर क्षेत्र व बलरामपुर ग्रामीण क्षेत्र में आवासीय स्कूल संचालित हैं। इन विद्यालयों में सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक स्कूल में महिला प्रांतीय रक्षक दल की तैनाती है। जो आठ-आठ घटे की ड्यूटी देती है। केजीबीवी नगर में महिला होमगार्ड की तैनाती है। इसके अतिरिक्त एक चौकीदार प्रत्येक केजीबीवी में तैनात हैं जो रात ड्यूटी देते हैं। जिन स्कूलों में आवासीय के साथ हॉस्टल संचालित है। वहां पर दो चौकीदार की तैनाती है। इसके साथ-साथ प्रत्येक कक्षा कक्ष सीसीटीवी कैमरे से जुड़े हैं, जो छात्राओं की सुरक्षा के लिए लगाया गया है।
कोट
जिले में छठवीं से आठवीं तक 11 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चल रहे हैं। प्रत्येक विकासखंड में बेटियों को आवासीय शिक्षा देने के लिए स्कूल संचालित है। सभी विद्यालयों में सुरक्षा की दृष्टि से दो-दो महिला पीआरडी एवं एक स्कूल में महिला होमगार्ड की तैनाती है। जो आठ-आठ घंटे ड्यूटी देकर सुरक्षा की जिम्मेदारी निर्वहन कर रही हैं। इसके अलावा प्रत्येक स्कूल में चौकीदार की भी तैनाती की गई है। जो रात में पहरा देते हुए सुरक्षा कर रहे हैं।
शुभम शुक्ला बीएसए बलरामपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।