टीबी मरीजों को बांटा गया राहत पोषण पोटली
Balrampur News - सादुल्लाहनगर में टीबी मरीजों के लिए राहत की खबर है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बजार पर दस मरीजों को पोषण पोटलियां वितरित की गईं, जो प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर हैं। डॉक्टरों ने मरीजों को...
सादुल्लाहनगर, संवाददाता। टीबी से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत की खबर है। यह कदम मरीजों की सेहत में सुधार लाने और उनकी रिकवरी प्रक्रिया को तेज करने के उद्देश्य से उठाया गया है। विकास खंड रेहरा बजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बजार पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. गिरधर चौहान व ग्राम प्रधान ने दस टीबी के मरीजों को पोषण पोटलियां वितरित की। पोषण पोटली में मरीजों के लिए जरूरी प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर खाद्य पदार्थ शामिल हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गिरधर चौहान ने बताया कि टीबी मरीजों को ठीक होने के लिए बेहतर पोषण की जरूरत होती है। यह पोषण पोटली उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करेगी। प्रयास है कि कोई भी मरीज कुपोषण के कारण अपनी बीमारी से और ज्यादा प्रभावित न हो।
कार्यक्रम में डॉक्टरों ने मरीजों को दवा के साथ सही खानपान का महत्व भी समझाया गया। इस दौरान मरीजों को बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए नियमित इलाज और संतुलित आहार का पालन करने की सलाह दी गई। पोषण पोटली पाने वाले मरीज रफीकुन, राम अछाईबर, राजा बाबू, सूरजभान, शिवनारायण, मानसी पांडे, घनश्याम, जंग बहादुर व मुनिया ने सरकार और चिकित्सक को धन्यवाद दिया। कहा कि यह पोटली हमारे लिए बहुत मददगार होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।