आधार बनवाने में आम लोगों को दिक्कतों का करना पड़ता है सामना
Balrampur News - उतरौला में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया में अव्यवस्थाओं के कारण जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका परिषद के सभासदों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सुधार की मांग की है। लंबी...
उतरौला, संवाददाता उतरौला तहसील क्षेत्र में आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में फैली अव्यवस्थाओं के कारण आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर नगर पालिका परिषद उतरौला के सभासदों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें आधार कार्ड प्रक्रिया में सुधार की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए आम जनता को लंबी लाइनों में खड़ेहोकर इंतजार करना पड़ता है। आधार पंजीकरण केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर चार बजे तक काम किया जाता है, लेकिन इस दौरान पंजीकरण प्रक्रिया में अत्यधिक धीमापन और अव्यवस्था देखी गई है। यह भी बताया गया कि आधार सुधार कार्य के लिए सुबह आठ से रात आठ बजे तक सेंटर चालू रहता है, लेकिन छोटे बच्चों और बुजुर्गों को भी घंटों इंतजार करना पड़ता है। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि स्कूल जाने वाले बच्चों का समय बर्बाद हो रहा है, क्योंकि स्कूल की जगह उन्हें आधार केंद्र पर लंबा इंतजार करना पड़ता है। इससे उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है। साथ ही कई बार आधार सुधार में त्रुटियां होने के कारण आम जनता को दोबारा केंद्र के चक्कर लगाने पड़ते हैं। सभासदों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि आधार पंजीकरण प्रक्रिया को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के लिए पर्याप्त स्टाफ की तैनाती की जाए। साथ ही जनता को आधार कार्ड से संबंधित सेवाएं सरलता से उपलब्ध कराई जाएं। ज्ञापन पर सभासद सिराजुद्दीन व दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने जिला प्रशासन से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।