साथी की हत्या के विरोध में लेखपालों ने निकाला कैंडल मार्च निकाला
Balrampur News - विरोध उतरौला, संवाददाता। मोहनलालगंज तहसील जनपद बरेली के लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या के विरोध
विरोध उतरौला, संवाददाता।
मोहनलालगंज तहसील जनपद बरेली के लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या के विरोध में उतरौला संघ लेखपाल तहसील अध्यक्ष मदन मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च तहसील प्रांगण स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय से शुरू होकर बस्ती मार्ग तक पहुंचा। संघ ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कैंडल मार्च में भारी संख्या में लेखपालों ने शामिल मनीष कश्यप को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इस दौरान देवी बख्स सिंह, अर्जुन उपाध्याय, ओम प्रकाश, आशुतोष श्रीवास्तव, सत्यम सक्सेना, गीता, दीपक, राजेश, रवि, महेश चौरसिया, हिमांशु, अंबिका, कुंजल, शिवम सहित भारी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।