Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरPrime Minister Skill Development Scheme Kit and Certificate Distribution in Balrampur

प्रशिक्षण के बाद प्रमाण-पत्र मिलने पर आत्मनिर्भर बनेंगे युवा: वीर गौरव

बलरामपुर में गुरुकुल सेवा समिति के तत्वावधान में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को किट और प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं की प्रतिभा को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 20 Nov 2024 07:37 PM
share Share

बलरामपुर, संवाददाता। गुरुकुल सेवा समिति के तत्वाधान में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का किट एवं सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम बुधवार को को आयोजित किया गया। विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को किट के साथ प्रमाण-पत्र देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया गया।

गुरुकुल सेवा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि यह समारोह युवाओं की प्रतिभा एवं मेहनत को ऑकने के लिए आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत किट एवं प्रमाण-पत्र दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद जो प्रमाण-पत्र मिला है उससे युवा सरकारी योजना के तहत लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। मुख्य अतिथि भगवती आदर्श इंटर कॉलेज के वीर गौरव पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी का प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण निश्चित तौर पर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में एक कारगर कदम है। कार्यक्रम के दौरान गुरुकुल संस्था की प्रबंधक मीना देवी कसौधन, शाखा प्रबंधक सुषमा गुप्ता, प्रशिक्षक जय तनवीर, अनु यादव, निखिल गुप्ता, मोहित विश्वकर्मा ने केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को किट एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी एवं स्थानीय बुद्धिजीवी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें