Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरPrathama UP Gramin Bank Officers Association Protests Against Proposed Rural Bank Formation in Uttar Pradesh

पंजाब नेशनल बैंक को प्रायोजक बैंक बनाने की मांग

ज्ञापन सादुल्लाह नगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश में तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के प्रस्तावित सम्मेलन

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSun, 17 Nov 2024 05:57 PM
share Share

ज्ञापन सादुल्लाह नगर, संवाददाता।

उत्तर प्रदेश में तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के प्रस्तावित सम्मेलन एवं राज्य स्तरीय ग्रामीण बैंक के गठन को लेकर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ऑफिसर एसोसिएशन ने विरोध दर्ज कराया है। संगठन ने बैंक ऑफ बड़ौदा को प्रायोजक बैंक बनाए जाने के प्रस्ताव पर असहमति व्यक्त की है। साथ ही इसके स्थान पर पंजाब नेशनल बैंक को प्रायोजक बैंक बनाने की मांग की है। इसको लेकर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने गोंडा सांसद व राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को ज्ञापन सौंपा है।

प्रदेश में वर्तमान समय में तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक (प्रवर्तक पंजाब नेशनल बैंक), बड़ौदा यूपी बैंक (प्रवर्तक बैंक ऑफ बड़ौदा) एवं आर्यावर्त बैंक (प्रवर्तक बैंक ऑफ इंडिया) संचालित हैं। इनका समामेलन कर राज्य स्तरीय ग्रामीण बैंक बनाने की प्रक्रिया चल रही है। प्रस्ताव में बैंक ऑफ बड़ौदा को प्रायोजक बैंक बनाए जाने और प्रधान कार्यालय लखनऊ में स्थापित किए जाने की बात कही गई है। ग्रामीण बैंक कर्मचारियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि कर्मचारियों को लगातार प्रताड़ित किया जाता है। सुविधाओं और भत्तों में कटौती की जा रही है। कर्मचारियों की पदोन्नति पिछले तीन वर्षों से लंबित है।

शाखाओं को बंद करने का दबाव बनाया जा रहा है। इस प्रकार की कार्यशैली से कर्मचारियों और ग्राहकों के हित प्रभावित हो रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि पंजाब नेशनल बैंक की कार्यशैली स्टाफ और ग्राहक हितैषी है। इसलिए इसे प्रायोजक बैंक बनाया जाना चाहिए। इसके अलावा प्रस्तावित राज्य स्तरीय ग्रामीण बैंक का प्रधान कार्यालय लखनऊ में होना चाहिए ताकि प्रशासनिक कामकाज सुगमता पूर्वक हो सकें। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के प्रतिनिधि सौरव यादव, अभिषेक सिंह व मान विजय ने इस विषय पर गोंडा सांसद व राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्पष्ट रूप से पंजाब नेशनल बैंक को प्रायोजक बनाने और प्रधान कार्यालय लखनऊ में स्थापित करने की मांग की गई। कर्मचारियों की मांग पर ध्यान न देने पर एसोसिएशन ने आंदोलन का संकेत दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें