Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsPradhan financed the corona dead family

कोरोना मृत परिजन को प्रधान ने दी आर्थिक मदद

Balrampur News - तुलसीपुर। हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रमवापुर के नवनिर्वाचित प्रधान ने कोरोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSun, 23 May 2021 03:03 AM
share Share
Follow Us on

तुलसीपुर। हिन्दुस्तान संवाद

स्थानीय विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रमवापुर के नवनिर्वाचित प्रधान ने कोरोना से मृत व्यक्ति के आश्रितों को पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। गांव में सेनेटाइजेशन व नालियों की साफ-सफाई कराकर दवा का छिड़काव कराया। साथ ही ग्रामीणों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया गया।

बरसा रमवापुर गांव के नवनिर्वाचित प्रधान डा. मोहम्मद उमर खान ने शनिवार को कोरोना से मृत गांव निवासी संजय पटवा के आश्रितों को पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है। प्रधान श्री खान ने बताया कि अभी उन्हें प्रधानी का चार्ज नहीं मिला है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का पालन किया जा रहा है। बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए गांव में सेनेटाइजेशन कराया गया। गंदे नालियों की साफ-सफाई कराकर दवा का छिड़काव कराया गया। साथ ही ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीका लगवाने के प्रति जागरूक किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें