संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम को सदस्यो को किया जागरूक
Balrampur News - बलरामपुर में एसपी विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन कवच चलाया। टीम ने सीमा से सटे गांवों में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को जागरूक...
बलरामपुर, संवाददाता। एसपी विकास कुमार के निर्देशन में थाना कोतवाली जरवा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन कवच चलाया। टीम ने इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे गांवों में संदिग्ध अवैध गतिविधियों को रोकथाम को लेकर ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यो को जागरूक किया। कोतवाली जरवा के प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने सीमा से सटे गांवों में मादक पदार्थों की तस्करी, मानव व गौ तस्करी, वृक्षों के अवैध कटान व अन्य संदिग्ध गतिविधियों को रोकने को लेकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए अपील की गई। जिससे पुलिस की ओर से ऐसी गतिविधियों पर तत्काल अंकुश लगाया जा सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।