कर्फ्यू में 25 दुकानदारों को नोटिस जारी

तुलसीपुर। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना कर्फ्यू लागू होने के बावजूद स्थानीय व्यापारी धड़ल्ले से दुकानें...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 19 May 2021 11:51 PM
share Share

तुलसीपुर। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना कर्फ्यू लागू होने के बावजूद स्थानीय व्यापारी धड़ल्ले से दुकानें खोल रहे हैं। प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाता है। न ही ग्राहकों के हाथ धोने के लिए साबुन, पानी या सेनेटाइजर की व्यवस्था होती है। ऐसे 25 दुकानदारों को उपजिलाधिकारी ने नोटिस भेजा है। भेजे गए नोटिस में तीन दिवस के भीतर दुकान खोलने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

उपजिलाधिकारी विनोद सिंह ने बताया कि महामारी से बचाव को लेकर कोरोना कर्फ्यू शासन की ओर से लागू किया गया है। ऐसे में आवश्यक सामग्रियों की दुकानों को सुबह 10 से शाम चार बजे तक खोलने का निर्देश दिया गया हैं। साथ ही अन्य प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्देश है। बताया कि कोरोना कर्फ्यू के निरीक्षण के दौरान तुलसीपुर नगर क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर कई अन्य दुकानें भी खुली मिली। प्रतिष्ठानों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा था। ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया गया है। साथ ही प्रतिष्ठान के मालिकों से तीन दिवस के भीतर दुकान खोलने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। बताया कि स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें