Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsNew SNCU Ward Opens for Newborns in Balrampur Hospital

जिला अस्पताल में 12 बेड के एसएनसीयू वार्ड का हुआ शुभारंभ

Balrampur News - बलरामपुर में संयुक्त जिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं के लिए 12 बेड का एसएनसीयू वार्ड शुरू हुआ है। विधायक पल्टूराम ने इसका शुभारंभ किया। इस वार्ड से जिले के नवजातों को बेहतर इलाज मिलेगा और महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरMon, 3 Feb 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
जिला अस्पताल में 12 बेड के एसएनसीयू वार्ड का हुआ शुभारंभ

बढ़ेगी सुविधा एसएनसीयू वार्ड के संचालन के लिए स्त्रीरोग एवं बालरोग विशेषज्ञों की तैनाती के लिए होंगे प्रयास

महिला अस्पताल में दबाव होगा कम, जिले के नवजात शिशुओं को मिल सकेगा बेहतर इलाज

बलरामपुर, संवाददाता।

संयुक्त जिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं के लिए बने 12 बेड के एसएनसीयू वार्ड का संचालन शुरू हो गया है। सोमवार को सदर विधायक पल्टूराम ने फीता काटकर नवनिर्मित एसएनसीयू वार्ड का शुभारंभ किया। इसी के साथ अब महिला अस्पताल के साथ-साथ संयुक्त जिला चिकित्सालय में भी नवजात शिशुओं को एसएनसीयू की सुविधा मिलेगी।

संयुक्त जिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं के लिए अत्याधुनिक एसएनसीयू वार्ड बनाया गया है, जिसका शुभारंभ सदर विधायक पल्टूराम ने किया। इस मौके पर सदर विधायक ने कहा कि सरकार चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। जिला अस्पताल के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य इकाइयों में स्वास्थ्य सेवाओं को हाईटेक बनाया जा रहा है। जिले के नवजात शिशुओं के लिए यह एसएनसीयू वार्ड वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि आगे भी कई अन्य बेहतर सुविधाएं अस्पताल में प्रदान की जाएंगी। साथ ही मेडिकल कॉलेज का संचालन भी जल्द शुरू हो जाएगा। उन्होंने सरकार की कई उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सक व कर्मी समय से अस्पताल में बैठकर मरीजों को बेहतर सेवाएं दें, जिससे नि:शुल्क सरकारी चिकित्सीय सुविधा का लाभ जिलेवासियों को मिल सके। सदर विधायक ने अस्पताल की साफ-सफाई सहित कई व्यवस्थाओं की सराहना की। सीएमएस डॉ राज कुमार वर्मा ने कहा कि अस्पताल में बने एसएनसीयू वार्ड में 12 बेडों की व्यवस्था है। सभी बेडों पर अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। यह वार्ड नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य को लेकर बेहतर साबित हो सकेगा। इसके पूर्व सदर विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर वार्ड का शुभारंभ किया। सीएमएस व अस्पताल क्वालिटी प्रबंधक डॉ रुचि पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया। बाल रोग विशेषज्ञ ने वार्ड के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, राजाराम गौतम, अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एके यादव, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ नितिन चौधरी, स्टाफ नर्स कल्पना त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें