बलरामपुर-टूटकर गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, लोग हो रहे चोटिल
उतरौला डुमरियागंज मुख्य मार्ग से मिर्जापुर गांव जाने वाली लगभग एक किलोमीटर लम्बी डामर सड़क कई वर्षों से खराब है। गड्ढों में तब्दील होने से राहगीरों और छात्रों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।...
गैड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। उतरौला डुमरियागंज मुख्य मार्ग से उतरौला के मिर्जापुर गांव व कंपोजिट विद्यालय जाने वाला लगभग एक किलोमीटर लम्बा डामर रोड पिछले कई वर्षों से टूटकर गड्ढे में तब्दील हो चुका है। बड़ी-बड़ी गिट्टियां व छर्रियां उखड़कर सड़क पर बिखरी पड़ी हैं। नीचे पड़े बड़े-बड़े पत्थर अब ऊपर आ गए हैं। वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वाले राहगीरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्राम वासियों व राहगीरों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है। जितेन्द्र, महेश, सालिक राम, रामेशर, निबरे, बड़का, महेन्द्र आदि ने बताया कि इस जर्जर सड़क पर लोगों का आवागमन करना दूभर है। रात के समय राहगीर सड़क गड्ढों में फंसकर चोटिल हो जाते हैं। ग्राम वासियों एवं राहगीरों का कहना है कि उतरौला डुमरियागंज मुख्य मार्ग से मिर्जापुर गांव व स्कूल तक जाने वाली सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। जिससे स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ राहगीरों एवं ग्राम वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस खराब सड़क पर जाने के लिए ई-रिक्शा चालक तो बिल्कुल तैयार नहीं होते। सरकार की ओर से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बहुत सी घोषणाएं की हुई हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। लेकिन जो सड़कें पहले से ही पक्की हैं गड्ढों में तब्दील हो रही है। उनकी तरफ न तो सरकार के नुमाइंदों का ध्यान जा रहा है और न ही विभाग के कार्यालयों में बैठे उच्चाधिकारियों का। एडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि बजट प्राप्त होते ही सड़क को दुरुस्त कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।