सकारात्मक जीवनशैली से कम कर सकते हैं कैंसर के जोखिम
गोष्ठी बलरामपुर, संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता
गोष्ठी बलरामपुर, संवाददाता।
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर गोष्टी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाने का उद्देश्य कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों में डर को कम करना, लोगों को समय पर इसकी जांच कराए जाने के लिए प्रेरित करना एवं कैंसर से बचाव के उपायों के बारे में लोगों को जागरूक करना है।
सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि कैंसर से बचाव के लिए स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम और तंबाकू व शराब से दूरी बनाएं रखना महत्वपूर्ण है। समय-समय पर नियमित जांच से कैंसर का पता जल्दी लगाया जा सकता है। इसके अलावा मानसिक तनाव कम करने और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने से भी कैंसर के जोखिम को घटाया जा सकता है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला, डॉ अनिल कुमार चौधरी, जिला स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी अरविंद मिश्रा, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, विनोद त्रिपाठी, डॉ अनामिका सिंह, मोनिका अवस्थी, नासिर हुसैन, दिलीप गंगवार, अनीश अहमद व आशुतोष शुक्ला सहित तमाम चिकित्सक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।