बलरामपुर-24 घंटे बाद भी नदी में डूबे अधेड़ का नहीं चल सका पता
बूढ़ी राप्ती नदी पार करते समय तेज धारा में बहे 55 वर्षीय घनश्याम यादव का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चला। पीएसी के जवानों ने खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों ने नदी पर पुल बनाने की मांग की।
पचपेड़वा, संवाददाता। बूढ़ी राप्ती नदी पार करते समय तेज धारा में बहे अधेड़ का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका। अधेड़ की तलाश में पीएसी के जवान लगाए गए हैं। गुरुवार को दिनभर खोजबीन के बावजूद अधेड़ की कोई जानकारी नहीं मिल सकी। स्थानीय थाना अंतर्गत भगवानपुर खादर निवासी 55 वर्षीय घनश्याम यादव पुत्र गरीब यादव बुधवार दोपहर दो बजे भैंस चराने गया था। बुढ़ी राप्ती नदी पार करते समय वह पानी की तेज धारा में बह गया। आसपास मौजूद चरवाहों ने शोर मचाया तब तक वह काफी दूर निकल चुका था। घटना की सूचना पाकर थाना पचपेड़वा के प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोंडा के 30वीं वाहिनी पीएसी जवानों को घनश्याम यादव की तलाश के लिए बुलाया। गुरुवार सुबह पीएसी के हेड कांस्टेबल श्याम नारायण यादव, कांस्टेबल धनंजय कुमार, प्रदीप जनोद, अरशद खान व रोशन सिंह ने पीएसी की नौका से घनश्याम यादव की तलाश शुरू की लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका। क्षेत्रवासी गुड्डू श्रीवास्तव, मलिक चंद्र, बदरे आलम, ओम प्रकाश यादव, शेखर मिश्रा, विपिन कुमार, बजरंगी यादव, उमेश प्रजापति, दिवाकर यादव आदि ने बताया कि प्रतिवर्ष इस नदी में आधा दर्जन लोगों की डूब कर मौत हो जाती है। अधिकांश किसानों का खेत नदी के उस पार है इसलिए किसानों को मजबूरी वश नदी पार करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने बूढ़ी राप्ती नदी पर पुल बनवाए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।