एक ही रात दो घरों में हुई चोरी, जेवरात व नकदी गायब
Balrampur News - जरवा के रतनपुर ग्राम पंचायत में चोरी की दो बड़ी घटनाएँ हुई हैं। चोरों ने रात में हारून और जगदीश के घरों से लाखों के जेवरात और नकदी चुरा ली। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले...
जरवा, संवाददाता। जरवा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत रतनपुर के बालापुर बाजार निकट चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। चोरों ने रात के सन्नाटे का फायदा उठाते हुए दो घरों में घुसकर लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस चोरी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
पहली घटना में चोरों ने हारून के घर को निशाना बनाया। सोमवार रात करीब दो बजे चोरों ने घर के बाहर जाली के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उस वक्त घर में हारून व उनकी पत्नी अमीना अपने चार बच्चों के साथ सो रहे थे। चोरों ने पहले कमरे से सोने का हार, झुमकी, अंगूठी, चांदी के पायल, पाजेब व करधन सहत नकदी उठा ले गए। साथ ही घर में रखे कपड़ों के साथ दुकान का सामान भी लेकर फरार हो गए। दूसरी घटना पास ही में जगदीश के घर पर हुई। चोरों ने घर से लोहे का बक्सा चुरा लिया और उसे मजरे के बाहर कदम के पेड़ के नीचे ले जाकर तोड़ा। बक्से में रखे जेवरात व नकदी चोर निकाल ले गए। सुबह खोजबीन के दौरान पेड़ के नीचे बक्सा टूटा मिला। घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष गोविंद कुमार ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। चोरी की घटना को लेकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।