पांच साल से अधूरी है शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की परियोजना
Balrampur News - समस्या महराजगंज तराई, संवाददाता। महराजगंज तराई में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की परियोजना पांच साल
समस्या महराजगंज तराई, संवाददाता।
महराजगंज तराई में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की परियोजना पांच साल बाद भी पूरी नहीं हो सकी। कस्बावासियों को दूषित पानी पीना पड़ रहा है। पेयजल व्यवस्था छोटे हैंडपंप पर निर्भर है। परियोजना पूरी करने के लिए आधी अधूरी पाइप लाइन बिछाई गई है। लगाई गई टोटियां चोर खोल ले गए हैं। कस्बे में पांच साल के बीच लगभग दर्जन भर लोगों की मौत गुर्दा खराब होने से हुई है। पथरी के रोगी बढ़े हैं। परियोजना पूरी करने के लिए प्रधान ने कई बार लिखा पढ़ी की, लेकिन नतीजा सिफर रहा।
महराजगंज कस्बा व हरिहरनगर की आवादी लगभग 12 हजार है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल निगम की ओर से वर्ष 2019-20 में पानी टंकी का निर्माण शुरू हुआ था। पाइप बिछाकर लोगों को उनके घरों तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की सरकारी मंशा थी। काम शुरू हुआ तो लोगों को लगा कि उन्हें अब तमाम गंभीर जल जनित रोगों से छुटकारा मिल जाएगा। कुछ ही दिन में लोगों की उम्मीद टूटने लगी। काम अधूरा छोड़कर बीच में ही बंद कर दिया गया। ग्रामीणों की मानें तो अधिकारी कह रहे थे कि बजट नहीं है, इसलिए काम रोकना पड़ा। 2022 में परियोजना को फिर से गति मिली। निरंजनडीह में पानी टंकी का निर्माण कराया गया। कस्बे में पाइन लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ। चौक बाजार व उसके आस पास पाइप लाइन बिछाकर टोटियां लगा दी गईं। हरिहरनगर के कुछ हिस्से में भी पाइप लाइन बिछाई गई। चौराहा, थाना मोड़ व दांदव जाने वाले रास्ते पर पाइप लाइन बिछाने का काम नहीं किया गया। 2024 में टेस्टिंग का काम शुरू हुआ तो पाइप में तमाम स्थानों पर लीकेज पाए गए। चौक बाजार, शिव मंदिर व हरिहरनगर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक उन्हें कई दिनों तक जलभराव का सामना करना पड़ा। सम्बन्धित अधिकारी टेस्टिंग बंद करके चले गए। उसके बाद कोई झांकने नहीं आया। अब विवश होकर लोगों को साधारण हैंडपंप का पानी पीना पड़ रहा है। विनोद सिंह, मुन्ना जायसवाल, अनिल कौसल आदि बताते हैं कि हैंडपंप का पानी पीले रंग का निकल रहा है। कपड़े आदि साफ करने पर उनका रंग भी धीरे-धीरे पीला हो जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।