खांसी व जुकाम से पीड़ितों की बनाई सूची
Balrampur News - तुलसीपुर। हिन्दुस्तान संवाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवीपाटन में कोरोना महामारी से बचाव के...
तुलसीपुर। हिन्दुस्तान संवाद
पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवीपाटन में कोरोना महामारी से बचाव के लिए मोहल्ला निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगरानी समिति के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि भ्रमण कर खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित लोगों की सूची बनाए। गंभीर हालत के मरीजों को तत्काल नजदीकी एल-टू अस्पताल में भर्ती कराएं।
लेखपाल गुलाबचंद भारती ने कहा कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने में आशा बहू एवं महिला स्वास्थ्य कर्मी की अहम भूमिका है। आशा बहू घर-घर जाकर लोगों का टेंपरेचर जांच करें तथा महिला स्वास्थ्य कर्मी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें। बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों, सर्दी, जुकाम, बुखार व सांस लेने में दिक्कत आदि से ग्रसित लोगों की सूची बनाएं। साथ ही उनकी कोरोना जांच भी कराएं। जांच में संक्रमित पाए जाने वाले लोगों को उनके घर में ही होम आइसोलेट कराएं तथा उनकी निगरानी करें। गंभीर हालत वाले संक्रमित मरीजों को तत्काल नजदीकी एल-टू अस्पताल में भर्ती कराएं। बैठक देवीपाटन चौकी प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री मुदिता श्रीवास्तव, उषा मिश्रा, प्रधानाचार्य राकेश कुमार दुबे, नगर पंचायत कर्मी बुद्धि सागर मिश्रा, शिक्षामित्र राजकुमार गुप्ता, आशा बहू विजयलक्ष्मी, रोजगार सेवक अरविंद कुमार सोनी, अनुचर रामनरेश, सफाई नायक बब्बू वाल्मीकि, सफाई कर्मी रामकुमार, आंगनबाड़ी सहायिका गंगाजली व मीना देवी आदि मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।