भूमि अधिग्रहण के लिए मिले 410 करोड़, तेज हुई जमीनों की खरीद
खलीलाबाद-बलरामपुर-श्रावस्ती व बहराइच रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है। प्रशासन ने अगले सप्ताह मुआवजा राशि बांटने की तैयारी की है। पहले चरण में 28 गांवों के किसानों से भूमि...
उतरौला, संवाददाता। खलीलाबाद-बलरामपुर-श्रावस्ती व बहराइच रेल लाइन जोड़ने को लेकर भूमि अधिग्रहण और मुआवजा देने का रास्ता साफ हो गया है। किसानों को अगले सप्ताह मुआवजा राशि बांटने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है। पहले चरण में मेंहदावल के नौ और खलीलाबाद तहसील के 19 गांव के किसानों से भूमि अधिग्रहण कर मुआवजा दिया जाएगा। शासन से भूमि अधिग्रहण के लिए 410 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।
किसानों को मुआवजा देने के लिए 28 गांवों में भूमि अधिग्रहण का नोटिस दिया जा चुका है। जिसमें किसानों से 30 दिन में भूमि अधिग्रहण को लेकर अनापत्ति मांगी गई थी। कुछ किसानों से मिली आपत्तियों का निस्तारण करा दिया गया है। अब काश्तकारों भूमि अधिग्रहण कर मुआवजे की रकम देने की तैयारी की जा रही है। प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक 54 किलोमीटर दूरी तक कार्य कराया जाना है। इसमें जिले में खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के 31 गांवों की 75.128 हेक्टेयर, मेंहदावल तहसील के 25 गांवों से 66.862 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जानी थी। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी जोरों पर चल रही थी। इसी बीच रेलवे ने एलाइमेंट बदल दिया, जिसके कारण भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया रुक गई। अब प्रशासन ने 28 गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए नए सिरे से पहल शुरू की है।
खलीलाबाद-बांसी नई रेल लाइन के लिए मेंहदावल तहसील क्षेत्र के ग्राम घोरकटा, बधिनी, रेशमुर, परसवनिया, अमथरी, धोबहा, सिघौना, लंगडाबर आदि गांवों में भूमि अधिग्रहण कर मुआवजा राशि बांटी जाएगी। साथ ही खलीलाबाद तहसील क्षेत्र में ग्राम चिट्ठापार, देवकली, नाउडाड़, जीनखाल, नाजिरजोत, बरहटा, भुअर, भिरवा, बारीगांव, मखदूमपुर, भगवानपुर, कड़सरी, समदा, अतरी, हारा पट्टी, बढ़या बाबू, लोरिक बारी, तरकुलवा, उस्का कला गांव शामिल हैं। इसके अलावा खलीलाबाद-बहराइच रेल लाइन बनने से इस क्षेत्र के लाखों लोगों को आने-जाने में रेल की सुविधा मिलेगी। इससे न सिर्फ इन क्षेत्रों का विकास होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
कोट
खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी चल रही है। जिन किसानों की जमीन ली जानी है उनसे अगले सप्ताह तक भूमि बैनामा कराकर मुआवजा बांटा जाएगा। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
आशीष पांडेय, भूमि अध्याप्ति अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।