Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsLack of Mobile Toilets and Hygiene Issues in Uttarola Cause Public Distress

जागरूकता के अभाव में हाथी दांत साबित हो रहे कूड़ेदान

Balrampur News - उतरौला में मुख्य चौराहों पर मोबाइल टायलेट और युरिनल की कमी से राहगीरों और दुकानदारों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कूड़ेदान भी लोगों की जागरूकता के अभाव में बेकार हो गए हैं। समाजसेवियों का कहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरMon, 12 May 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
जागरूकता के अभाव में हाथी दांत साबित हो रहे कूड़ेदान

उतरौला, संवाददाता। मुख्य चौराहों पर एक भी मोबाइल टायलेट व युरिनल न होने से राहगीरों व दुकानदारों को आए दिन परेशान होना पड़ता है। नगर में जगह-जगह रखे गए कूड़ेदान भी लोगों की जागरूकता के अभाव में हाथी दांत साबित होकर कूड़े में मिल गए। हद तो तब हो जाती है जब सरकारी कर्मचारी व इस मिशन से जुड़े लोग खुले में गंदगी करते हुए देखे जा रहे हैं। समाजसेवी मलिक एजाज, महफूज गनी व चौधरी इरशाद अहमद गद्दी का कहना है कि मोबाइल युरिनल व टायलेट की नियमित साफ-सफाई होनी चाहिए। इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा ने बताया कि नगर पालिका में छह जोड़ी युरिनल विभिन्न स्थानों पर लगवाए गए हैं।

उसकी नियमित साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मियों को निर्देशित किया गया है। जरूरत के अनुसार मोबाइल टॉयलेट उपलब्ध कराया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें