बलरामपुर-कसौंधन समाज की समस्याओं पर की गई चर्चा
Balrampur News - तुलसीपुर में कसौंधन युवक समिति की बैठक हुई, जिसमें समाज की समस्याओं पर चर्चा की गई। प्रभाकर कसौधन बब्लु ने कहा कि पिछड़े गांव में हेल्थ कैंप लगाया जाएगा। जयओम कसौंधन ने संगठन के विस्तार पर बात की।...
तुलसीपुर, संवाददाता। तुलसीपुर नगर के एक सभागार में कसौंधन युवक समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कसौधन समाज के विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभाकर कसौधन बब्लु ने कहा कि समाज की ओर से पिछड़ी ग्राम में हेल्थ कैंप लगाया जायेगा। इसको लेकर पदाधिकारियों के साथ अगली बैठक कर कार्यक्रम की रणनीति बनाई जायेगी। बैठक में संयोजक जयओम कसौंधन ने संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की। समिति के उपाध्यक्ष शंकर दयाल कसौंधन ने कहा कि जल्द बैठक कर समाज के विभिन्न बिंदुओं को लेकर उच्चाधिकारियों का अवगत कराया जायेगा। बैठक में डॉ ईशदेव कसौंधन, राष्ट्रीय युवा कसौंधन वैश्य महासभा जिलाउपाध्यक्ष अमित कसौधन, अवधेश कसौंधन सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।