बलरामपुर-गांवों में चलेगा परिवार नियोजन अभियान: बीडीओ
महराजगंज तराई में विकासखंड अधिकारी कार्यालय कौवापुर में पापुलेशन फाऊंडेशन आफ इंडिया और मेवियस फाउंडेशन के सहयोग से एक बैठक आयोजित की गई। इसमें जनसंख्या नियंत्रण और आगामी कार्यों पर चर्चा की गई। बीडीओ...
महराजगंज तराई। विकासखंड अधिकारी कार्यालय कौवापुर में अंतर विभागीय ब्लॉक समन्वय सीमित की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पापुलेशन फाऊंडेशन आफ इंडिया एवं मेवियस फाउंडेशन के सहयोग से संचालित उम्मीद परियोजना के तहत किया गया। जिसमें जनसंख्या नियंत्रण के साथ आगामी कार्यों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। बीडीओ अनूप सिंह ने बताया की देश की बढ़ती आबादी को नियंत्रिण करने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चल रही हैं। स्वयंसेवी संस्थाएं भी जनसंख्या नियंत्रण के क्षेत्र में काम कर रही हैं। कहा कि इस योजना को शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व पंचायती राज विभाग के सहयोग से इस जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकेगा। पापुलेशन फाउण्डेशन आफ इण्डिया के सुरितेश ने उम्मीद परियोजना के तहत हाल ही में हुए कार्यों एवं आगामी कार्यों की रूप रेखा के विषय पर चर्चा की। पीएफआई संस्था के आनंद कुमार सिंह व सुरितेश डागर ने बताया कि ब्लॉक में पहली बैठक आयोजित की गई है। आईसीडीएस विभाग की ओर से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए परिवार नियोजन पर एक अभिमुखीकरण आयोजित करने का आश्वासन दिया गया है। कार्यक्रम में सरकारी बाल मुकुंद मोर्या, राजेश कुमार व वीरेंद्र सिंह सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।