Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsIndian Farmers Union Demands Urgent Road Repairs on Indu-Nepal Border Route

इंडो नेपाल जाने वाली जर्जर सड़क पर जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

Balrampur News - हर्रैया के तुलसीपुर मार्ग पर बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय किसान संघ के शांति मिश्र ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर सड़क मरम्मत की मांग की है। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरTue, 26 Nov 2024 06:05 PM
share Share
Follow Us on

हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। विकास खंड अन्तर्गत तुलसीपुर हर्रैया मुख्य मार्ग से गुगौली कला गांव होते हुए इंडो-नेपाल बार्डर तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इसको लेकर भारतीय किसान संघ के जिला संरक्षक शांति मिश्र ने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एडीएम को देकर मार्ग मरम्मत कराने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर पोस्ट ऑफिस, राजकीय बीज गोदाम, प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल, कांजी हाउस की गौशाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुगौली कला, वरहवा रेंज, एसएसबी नवीं वाहिनी बरहवा सीमा चौकी सहित तमाम संस्थान संचालित हैं। इसी के साथ बरहवा, भदवार, रौतार, लखाही, पचपेवा, तेंदुआनगर आदि गांव के लोगों का आवागमन होता है। यह मार्ग कई वर्षों से टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुका है। बताया कि समस्या को लेकर कई बार जिम्मेदार अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को प्रार्थना-पत्र दिया गया, लेकिन आज तक मार्ग का मरम्मतीकरण नहीं हो पाया। समस्या को लेकर तहसील मुख्यालय पर आयोजित किसान दिवस में भी भारतीय किसान संघ अध्यक्ष इंद्रजीत तिवारी उर्फ लड्डू तिवारी, सह मंत्री सुशील कुमार मिश्रा ने भी अधिकारियों के समक्ष मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग की थी। बावजूद इसके किसी भी जिम्मेदार ने समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। इसको लेकर भारतीय किसान संघ के जिला संरक्षक शांति मिश्र ने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एडीएम को देकर सड़क मरम्मत कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें