संस्कारवान शिक्षा ही इग्नू का मुख्य उद्देश्य: दुर्गेश त्रिपाठी
बलरामपुर, संवाददाता। शिक्षा से सर्वोच्चता अभियान के तहत इंदिरा
बलरामपुर, संवाददाता। शिक्षा से सर्वोच्चता अभियान के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ एवं एमएलके पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में दूरस्थ शिक्षा के बदलते आयाम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इग्नू केन्द्र लखनऊ के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह ने इग्नू के संबंध में विस्तार से व्याख्यान किया।
एकल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय, प्रो. एसपी मिश्रा, बलरामपुर चीनी मिल से एचआर मैनेजर डॉ डीके सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष एकल अभियान दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा जितने युवा है ऐसे उत्कृष्ट कार्य करें जिससे माता-पिता व परिवार के साथ जिला व प्रदेश का नाम रोशन हो। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह ने कहा जो छात्र अपने परिवार समाज और देश के लिए कुछ करना चाहते हैं और उनके पास संसाधन की कमी है, उनको दूरस्थ शिक्षा से जुड़ना चाहिए। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय ने इग्नू से संचालित कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इग्नू के कोऑर्डिनेटर डॉ आलोक शुक्ल ने सभी का स्वागत किया। कार्यशाला का संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने की। इस दौरान डॉ सुनील शुक्ल, डॉ आजाद प्रताप सिंह, डॉ आशीष लाल, डॉ सदगुरु प्रकाश, अभयनाथ ठाकुर, भावना सिंह, सीमा श्रीवास्तव, सीमा पांडेय, डॉ अनामिका सिंह, डॉ वंदना सिंह, विद्यार्थी परिषद से रितेश सिंह, जयशंकर मिश्रा, अम्बुज भार्गव सहित तमाम छात्रगण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।