Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरHomeopathy Effective in Surgical Diseases Dr Ravi Singh at National Seminar in Gwalior

ग्वालियर में डॉ. रवि ने बताई होम्योपैथी की महत्ता

बलरामपुर, संवाददाता। ऐसी बीमारी जिसमें सर्जरी की आवश्यकता होती है उसमे भी होम्योपैथी

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 10 Aug 2024 05:10 PM
share Share

बलरामपुर, संवाददाता। ऐसी बीमारी जिसमें सर्जरी की आवश्यकता होती है उसमे भी होम्योपैथी इलाज काफ़ी कारगर होती है। यह बातें शहर के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. रवि सिंह ने ग्वालियर में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार से लौट कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए शनिवार को कहीं।

उन्होंने बताया कि एशियन होमियोपैथिक मेडिकल लीग के तत्वावधान में मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया था। इस सेमिनार में विभिन्न राज्यों के करीब 250 चिकित्सकों ने भाग लिया। देश के नामचीन होम्योपैथी चिकित्सकों ने विभिन्न विषयों पर अपने अपने शोधपत्र पढ़े। डॉ रवि सिंह ने बताया कि उन्होंने अपना प्रेजेंटेशन एफिकैसी ऑफ़ होम्योपैथी इन सर्जिकल डिज़ीजेस सेमिनार में प्रस्तुत किया। जिसमे डॉ. रवि ने कई सर्जिकल बीमारियों जैसे सीएसइफ़ राइनोरिया, बर्गर्स डिजीस, काईलुरिया, ब्लेफरोस्पस्म आदि के प्रामाणिक केस प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि होमियोपैथी का प्रयोग से कम पैसों में इलाज मिल सकता है। साथ ही सर्जरी से होने वाले साइड इफ़ेक्ट से बचा जा सकता है। पूर्व में भी डॉ. रवि देश विदेश के सेमिनारों में शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह आगामी तीन से पांच अक्टूबर को स्पेन के सेवेलिया में होने वाले विश्व होम्योपैथिक सम्मेलन में अपने दो शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें